आगरा: जनपद की समस्त टीबी यूनिट और स्वास्थ्य इकाइयों पर विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर क्षय उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण आदि विभिन्न कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग एवं जन चेतना सेवा समिति के सहयोग से ताजगंज के नाहरगंज स्थित शिव मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी माथुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. माथुर द्वारा लोगों को टीबी एवं कोविड के प्रति जागरूक किया गया तथा मास्क एवं जांच कराने पर जोर दिया गया।
उन्होंने बताया कि 15 या अधिक दिन तक खांसी होने पर बलगम की जांच जरूर कराऐं। शिविर में मरीजों को निःशुल्क दवा , परामर्श, बलगम जांच, एचआईवी जांच, तथा कोविड वैक्सीनेशन कराया गया। शिविर में डॉ पी एस चौहान, रेनूबाला काउंसलर मधू प्रबंधक समित नौसाद, शिखा राजोरिया, अनीता यादव, रवी कांत, नरेश, साधना एवं नेहा ख़ान आदि ने प्रतिभाग किया. शिविर में 70 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 50 वैक्सीनेशन, 20 एचआईवी,10 बलगम जांच हुई.
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी माथुर द्वारा आम जनमानस से अपील की गई l क्षय उन्मूलन के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता बहुत जरूरी है l क्षय रोग छिपाए नहीं समय से जांच कराएं खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को भी सुरक्षित रखें l सही समय से इलाज शुरू करने से क्षय रोग मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं l
-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.