आगरा: ईट राइट फ़ूड मेले का हुआ आयोजन, हाइजेनिक और डाइजेस्टिव फूड की दी जानकारी

स्थानीय समाचार

आगरा: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से ‘ईट राइट फ़ूड’ मेला (Eat Right Food Fair) का आयोजन किया गया था। इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने किया। मेले में स्कूल के बच्चों ने तो प्रतिभाग किया ही था वहीं होटल एंड रेस्टोरेंट साथ ही शहर के नामी-गिरामी फूड कॉर्नर मालिकों की ओर से भी अपने-अपने फूड की स्टाल लगाई गई थी। लगभग 2 दर्जन से अधिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार के हाइजेनिक व डाइजेस्टिक फूड लगाए गए थे और उनकी जानकारी भी दी गई थी।

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से यह अनूठी पहल शुरू की गई है। लोग किस तरह का खाना खाएं इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है। क्योंकि बच्चों के साथ-साथ अब बड़े भी जंक फूड की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बेहतर और डाइजेस्टिव खाना न खाने से लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं। हाइजेनिक और डाइजेस्टिव फूड क्या-क्या है, मिनरल्स और विटामिंस किस फूड में अधिक मिलेंगे और कैसे बैलेंस होगा, इस सब की जानकारी इस अभियान के माध्यम से दी जा रही है।

यह पहली बार देखने को मिला कि कोई फूड आयोजन हुआ हो और उस आयोजन में स्कूली छात्रों के साथ-साथ आम व्यक्ति, होटल रेस्टोरेंट्स और फूड कॉर्नर व फेमस हलवाईयों ने भाग लिया और सभी ने अपने अपने प्रतिष्ठान की फेमस हाइजेनिक और डाइजेस्टिव फूड को प्रेजेंट किया हो।

आयोजकों की ओर से ईट राइट फूड मेले में एक बड़ा सा बैनर भी रखा गया था। यह बैनर यह आने वाले लोगों के हस्ताक्षर हेतु रखा गया था जिस पर सभी लोगों ने हस्ताक्षर करके ईट राइट फूड योजना की सराहना की, साथ ही इस तरह की पहल को समय-समय पर कराए जाने और इन्हें आगे बढ़ाने पर भी सभी ने जोड़ दिया।

प्रीलूड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जीता खिताब

इस मेले में प्रीलूड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी स्टाल लगाई गई थी। केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ-साथ इस मेले की ज्यूरी ने भी इन बच्चों के खाने बच्चों द्वारा तैयार किया गया पोस्टिक आहार सभी को पसंद आया और इसके लिए स्कूल के बच्चों को प्राइज भी दिया गया। स्कूल के बच्चों ने फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइस पर कब्जा किया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.