दक्षिण कोरिया: न्यूज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्षी नेता पर चाकू से हमला

INTERNATIONAL

विपक्ष के नेता ली-जे-म्युंग 2022 में राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे. ली की गर्दन के बाईं तरफ़ मंगलवार को हमलावर ने चाकू से हमला किया है. हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

ली को हमले के 20 मिनट बाद अस्पताल पहुंचा दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जब वो अस्पताल पहुंचाए गए तब वो होश में थे.

ली दक्षिण कोरिया की संसद का फिलहाल हिस्सा नहीं हैं. माना जा रहा है कि वो 2024 को होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेंगे. 59 साल के ली डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया के प्रमुख हैं.

2022 के राष्ट्रपति चुनावों में वो महज 0.73 फ़ीसदी वोटों के फ़ासले से हार गए थे. दक्षिण कोरिया के इतिहास में ये पहली बार था जब चुनावी मुकाबला इतना दिलचस्प हो गया था.

Compiled: up18 News