केवल दीदी ही दे सकती हैं भाजपा को मात… ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Politics

कोलकाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। यह भेंट कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में हुई। अखिलेश यादव अपनी पत्नी और सांसद डिंपल यादव के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता आए थे। दोपहर करीब 1:40 बजे दोनों नेताओं के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय में बातचीत हुई।

ममता की तारीफ, भाजपा पर निशाना

मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि देश में केवल दीदी ही ऐसी नेता हैं, जो भाजपा के हमलों का मजबूती से मुकाबला कर सकती हैं। अखिलेश ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय को भी मात दी है और आने वाले समय में भाजपा को भी हराने की क्षमता रखती हैं।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा अब तक “पेन ड्राइव खोने का दर्द” नहीं भूल पाई है। यह टिप्पणी कथित तौर पर उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर थी, जिन्हें छापे के दौरान एजेंसी बाहर लाई थी।

SIR और चुनाव आयोग पर सवाल

अखिलेश यादव ने भाजपा पर समाज में विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर कहा कि इसके जरिए भाजपा अपने वोट बढ़ाने के बजाय विपक्ष के वोट कम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए।

अखिलेश का कहना था कि पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में यह अभ्यास विपक्ष को कमजोर करने का माध्यम बन गया है। उन्होंने संकेत दिए कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज उठाएंगे।

राजनीतिक गलियारों में अखिलेश–ममता की यह मुलाकात आने वाले दिनों में विपक्षी रणनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है।