ONGC ने अब 871 ग्रेजुएट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Career/Jobs

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा

ओएनजीसी में ग्रेजुएट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/ट्रेड में ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 में सम्मिलित और गेट स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 31 जुलाई 2022 को 28/30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है।

-एजेंसी