आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर धोबई के पास एक मैक्स गाड़ी ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोगों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार कालीचरण पुत्र भीमसेन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी मोहल्ला क्रांति नगर जरार थाना बाह मजदूरी कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं शनिवार को व्यक्ति मजदूरी के लिए कस्बा बाह के लिए जाने को एक युवक की बाइक पर बैठ गए। तभी आगरा बाह मार्ग पर धोबई के पास एक तरबूज से भरी लोडिंग मैक्स गाड़ी ने पीछे से बाइक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी। जिससे बाइक गिर पड़ी और बाइक चला रहा युवक चोटिल हो गया वही पीछे बैठा व्यक्ति कालीचरण गंभीर घायल हो गया।
एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। और मैक्स गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। मौके से चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और गंभीर घायल व्यक्ति कालीचरण को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार किया गया। वही पुलिस ने पकड़ी हुई मैक्स गाड़ी थाने में खड़ा किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टर- नीरज परिहार