शोपियां में कश्‍मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी हमला, एक की मौत और दूसरा घायल

Regional

कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। धारा 370 हटने के बाद से ही आतंकी एक-एक कर कश्मीर पंडितों को गोली का निशाना बना रहे हैं। चाहे वह राहुल भट की हत्या रही हो या फिर महिला शिक्षक की घर के बाहर गोली मारकर हत्या ये सारी घटनाएं पूरी तरह से बदला लेने की रणनीति को लेकर आतंकियों की ओर से की गई हैं। इन हत्याओं के पीछे आतंकियों का मकसद साफ है कि गैर कश्मीरी लोग हमारे यहां फिर से एक बार पनपने न पाएं।

सुरक्षाबलों ने लिया टारगेट किलिंग का बदला

टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद ऑपरेशन में जुटी सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। हाल ही में सुरक्षाबलों ने राहुल भट की हत्या करने वाले आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये तीनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे थे। सेना के ऑपरेशन में आतंकी लतीफ राथर भी मौत के घाट उतार दिया गया। इस पर काफी समय से सुरक्षाबल नजर बनाए हुए थे क्योंकि लतीफ ने घाटी में कई हत्याओं को अंजाम दिया था। इसके साथ ही राहुल भट की हत्या भी उसी ने की थी।

-एजेंसी