नेहा राज की आवाज पर सबा खान ने ‘चदरिया’ सांग पर दिखाए गज़ब के एक्सप्रेसन

Entertainment

भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ही काम समय में अपनी आवाज के दम पर मुकम्मल स्थान बनने वाली मशहूर सिंगर नेहा राज का नया सांग ‘चदरिया’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज हो चुका हैं। सांग में अभिनेत्री सबा खान ने अपनी हुस्न की बिजली गिरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हैं.

‘चदरिया’ सांग में सबा की नई नई शादी हुई है। अभिनेता के साथ सबा ने गज़ब के एक्सप्रेशन दिए हैं। दोनों की जोड़ी कमाल की परफॉर्म कर रही हैं। सांग में सबा अपने को-एक्टर से कहती हैं कि हमको सीखा दे प्यार करिके आये न आये चदरिया में। सबा खान और नेहा राज का यह बड़ा ही मजेदार और रोमांटिक गाना है, जिसे अच्छे लोकेशन पर पिक्चराइज किया गया है जो कि वीडियो में भी दिखता है। सांग की एक खास बात है इसमें बैकग्राउंड डांस जो हैं उल्टी पगड़ी पहने हुए डांस कर रहे हैं।

प्यार मोहब्बत और मस्ती से भरा यह वीडियो सांग देखने और सुनने में बड़ा अच्छा लगता है। इस गाने को गाया है सिंगर नेहा राज ने है। उम्मीद है कि यह गाना जल्द ही हर किसी के जुबान पर होगा। भोजपुरी म्यूजिकल एल्बम ‘चदरिया’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘चदरिया’ सांग के लिरिक्स पूजा द्विवेदी ने लिखे हैं, इसके सिंगर नेहा राज हैं, वहीं ये सांग सबा खान पर फिल्माया गया है। इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया हैं। कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन की हैं, वही इसे एडिट मीत जी ने किया है इसके प्रोडक्शन की जिम्मेदारी ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी ने संभाली हैं।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.