मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कोई काम नहीं हो सका. दोनों सदनों को दो बजे तक स्थगित किया गया है. विपक्षी सांसद सरकार के ख़िलाफ़ बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध कर रहे हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों से कामकाज़ होने देने की अपील की. ओम बिड़ला ने कहा कि ”जो सांसद नारा लगा रहे हैं, उन्हें बहस में हिस्सा लेना चाहिए. देश की जनता चाहती है कि संसद में काम हो.”
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के कुछ मिनट बाद ही कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया.
इस वीडियो में दिख रहा है कि विपक्षी सांसद जीएसटी वापस लो के नारे लगा रहे हैं. कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”सदन ‘GST वापस लो’ के नारों से गूंज रहा है. बहरी सरकार ने अगर ये आवाज़ अनसुनी की तो, ये संघर्ष सदन से सड़क तक जारी रहेगा.’
वीडियो में दिख रहा है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी नारा लगा रहे हैं.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह हमेशा संसद की कार्यवाही का अनादर करते हैं.
स्मृति इरानी ने कहा, ”इस सज्जन का पूरा राजनीतिक अतीत संसदीय कार्यवाही के अनादर में गुज़रा है.”
स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति 40 फ़ीसदी से भी कम रही है. स्मृति इरानी ने कहा कि वह राजनीतिक रूप से कभी रचनात्मक नहीं रहे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी इस बात को तय करने में लगे रहते हैं कि संसद की कार्यवाही बाधित रहे. मंगलवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष ने बढ़ती महंगाई पर संसद में सरकार को घेरा था और दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.
-एजेंसी