विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर उबाल, आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता ने कांग्रेस से निष्कासन और FIR की मांग की

स्थानीय समाचार

आगरा। मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के कथित वीडियो बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने विधायक पर धर्म ग्रंथों का अपमान करने और दुष्कर्म को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

वरिष्ठ नेता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि विधायक द्वारा दुष्कर्म को धर्म ग्रंथों से जोड़ने वाला बयान न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज में गलत संदेश देने वाला भी है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से मांग की कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए।

उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी अपील की कि विधायक के विरुद्ध धर्म ग्रंथों के अपमान एवं दुष्कर्म को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराकर तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए।

रमाशंकर शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभी धर्म ग्रंथ सदाचार, नैतिकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। ऐसे में विधायक द्वारा दिया गया कथित बयान समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि यह मामला केवल किसी एक धर्म तक सीमित नहीं है, क्योंकि बयान में धर्म ग्रंथों का संदर्भ देकर हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों की आस्था को आहत किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे बयान समाज को तोड़ने का कार्य करते हैं और ऐसे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि बने रहने का अधिकार नहीं है।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि समाज हित में ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त संगठनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस प्रकार के अभद्र और आपत्तिजनक बयान देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न कर सके।