हाल ही में आई CAG की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि केंद्र सरकार कैग की रिपोर्ट पर जांच करने के लिए तैयार है लेकिन राज्यों से जो गलत डेटा आया है उसका पाप हमारे मत्थे नहीं आना चाहिए।
दरअसल, विपक्ष ने सीएजी (CAG) की रिपोर्ट में सामने आईं अनियमितताओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और उनकी सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए।
इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘कोविड के समय भी जब सरकार जनता के हित में काम कर रही थी तो विपक्ष ने हर चीज पर उंगली उठाई। कैग ने अपनी रिपोर्ट में जो अनियमितताएं उजागर की हैं, सरकार उनकी जांच कराएगी लेकिन राज्यों ने जो डेटा गलत दिया है, उसका पाप हमारे मत्थे नहीं मढ़ना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से जलन हो सकती है लेकिन जब वह देश के लिए संदेश देते हैं तो क्या उनका सम्मान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लाल किले पर हुए समारोह में एक भी कांग्रेसी नेता शामिल नहीं हुआ। मोदी विरोध के कारण विपक्ष का अपने कर्तव्य से हटना शोभा नहीं देता है।
Compiled: up18 News