CM योगी आगरा में उधर अखिलेश यादव ने कर दिया ट्वीट करके धमाका, दस सूत्रीय होमवर्क की दिला दी याद

Politics

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। सीएम योगी आज जबकि आगरा आए हैं, तब भी अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर उन्हें सलाह दे डाली है कि आगरा गए ही हैं तो वहां अपने कार्यकाल में लम्बे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के दस सूत्रीय होमवर्क को पूरी करते जाएं।

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि आगरावासियों के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था का काम करें। इसके साथ ही उन्होंने कटाक्ष किया है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य का सच्चा प्रमाण पत्र पेयजल, न कि अपने लोगों द्वारा प्रमाणित पेयजल। उन्होंने यमुना की सफाई के काम के प्रति भी ध्यान दिलाया है।

सपा अध्यक्ष ने यह भी लिखा है कि आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डॉलर की टूरिज्म इकोनिमि का हिस्सा मानते हुए हुए विश्व स्तरीय सुविधाएं और आधारभूत संरचनाओं और सुविधाओं का विकास किया जाए। ताजमहल के आसपास स्थित ताजगंज क्षेत्र के विकास की ओर भी ध्यान दिलाया है।

अखिलेश यादव की सरकार के समय जिस मुगल म्यूजियम की आधारशिला रखी गई थी, उसका नाम योगी सरकार ने छत्रपति शिवाजी म्यूजियम कर दिया है। अखिलेश यादव ने इस पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा है कि मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा कराएं।

इसके साथ ही आगरा रिंग रोड को पूरा करने, आगरा शहर की जनता के लिए ट्रैफिक फ्री आवागमन की सुविधा का काम, आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम, आगरा के पारंपरिक चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम, आगरा और उसके आसपास के आलू किसानों को उनकी मेहनत का सही दाम दिलवाने का जिक्र अपने ट्वीट में किया है।