राम नवमी पर पीएम मोदी ने कहा, नए भारत के निर्माण का आधार बनेंगे श्रीराम

National

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”भव्य राम मंदिर की प्रथम राम नवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे.”
”उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा. श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!”

श्रीराम मंदिर रामलला का सूर्याभिषेक भगवान भास्‍कर की किरणों ने दोपहर ठीक 12 बजे किया. इस अभिषेक के दौरान करीब 4 मिनट तक रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें ने किया.

-एजेंसी