बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन को जनादेश नहीं मिला था. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- अब जब सब कुछ लुट गया, तब होश में आए हैं. जनादेश का अपहरण तो आप कर सकते हैं, लेकिन सरकार नहीं चला सकते. जनादेश आपके पास था नहीं.
इस समय महाराष्ट्र में सियासी संकट चल रहा है. सत्ताधारी पार्टी शिवसेना में कई विधायकों ने बग़ावत कर दी है और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी में हैं. हालाँकि शिवसेना दावा कर रही है सियासी संकट सुलझ जाएगा. पार्टी के सांसद संजय राउत का कहना है कि 12 विधायकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है. इनमें एकनाथ शिंदे भी हैं.
महाराष्ट्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे का समय अब चला गया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- उनके पास आख़िर में 4-5 विधायक रह सकते हैं, बाक़ी सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएँगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी.
हालाँकि अभी तक बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन असम में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस और एनसीपी को इस बग़ावत के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा चुके हैं. ममता बनर्जी ने भी इसके लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार कहा है और आरोप लगाया कि बीजेपी धन बल और बाहु बल के आधार पर लोगों को ख़रीद रही है.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.