विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों करोड़ों लोगों की आंखों के तारा बने हुए हैं. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बुधवार के मैच में भी रोहित शर्मा ने बिंदास अंदाज़ में खेलते हुए शानदार 47 रन बनाए. देश ही नहीं विदेश में भी पारी की शुरुआत में ताबड़तोड़ रन जुटाने के उनके अंदाज़ की तारीफ़ हो रही है. इस बीच भारतीय कप्तान का 12 साल पुराना 2011 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
यह ट्वीट तब का है जब 2011 के विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया था और उस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई थी.
रोहित ने की शानदार वापसी
रोहित शर्मा ने 31 जनवरी को अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा था, ”सच में, विश्व कप टीम का हिस्सा न बनकर बहुत दुखी हूं.”
उन्होंने लिखा, ”मुझे यहां से आगे बढ़ना होगा. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत बड़ा झटका है.”
रोहित शर्मा ने पिछले 12 सालों में जिस तरह से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना सिक्का जमाया, उसने उनकी पुरानी बात को सही साबित किया कि उन्हें आगे बढ़ना होगा.
रोहित शर्मा ही नहीं भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी 2011 के विश्व कप का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
भारतीय टीम यदि 2023 का विश्व कप जीतने में सफल रहती है, तो कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ दोनों की विश्व विजेता टीम का हिस्सा न रहने की कसक दूर हो जाएगी.
Compiled: up18 News