नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्म दिन पर अपने दूसरे भतीजे ईशान को पार्टीजनों के सम्मुख प्रस्तुत कर दिया। छोटे भतीजे ईशान को मायावती आज पार्टी दफ़्तर लेकर पहुंचीं। इससे पार्टीजनों के बीच नई हलचल पैदा हो गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राजनीतिक रूप से बसपा में उनकी भूमिका क्या रहने वाली है।
मालूम हो कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने जब अपने भतीजे आकाश आनंद को राजनीति में लॉन्च किया था, तब भी वह अपने जन्मदिन पर उनको लेकर सबसे पहले पार्टी कार्यालय गईं थीं। आकाश उसके बाद बसपा सुप्रीमो के साथ साये की तरह रहने लगे थे। बाद में उनको मायावती ने बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया और अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती ने आकाश को पदमुक्त कर दिया था पर बाद में उन्हें फिर से सक्रिय राजनीति में ले आईं हैं। फिलहाल उनको दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दे रखी है।
कुछ इसी अंदाज में आज मायावती अपने साथ दूसरे भतीजे एवं आकाश के छोटे भाई ईशान को लेकर पार्टी दफ़्तर पहुंचीं और पार्टीजनों से रूबरू कराया। हालांकि बसपा मुखिया ने ईशान की भूमिका को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं पर पार्टी के अंदर नई चर्चाओं को जरूर जन्म दे दिया है।
सूत्रों ने बताया कि ईशान अभी तक अपने अपने कारोबार में मशगूल थे। वह मेडिकल क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और वह नोएडा के सेक्टर 135 में पिता आनंद द्वारा तैयार की गई बिल्डिंग में बैठते हैं। वह पूरी तरह से व्यापार में सक्रिय हैं। सूत्रों का कहना है कि मायावती दोनों भाइयों के बीच पार्टी कार्य का बंटवारा करने की तैयारी में हैं। आकाश जहां बसपा के भविष्य का चेहरा होंगे, वहीं ईशान पार्टी के प्रबंधन का कार्य देखेंगे।