आगरा जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र में डूडा विभाग एवं नगर पालिका कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने को लेकर सभासद ने सवाल खड़े करते हुए एसडीएम बाह से शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका बाह के वार्ड संख्या 14 के वर्तमान सभासद एवं भाजपा नेता उमेश कुमार बघेल ने बुधवार को एसडीएम बाह रतन वर्मा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत गरीबों के लिए योजना चला रहे हैं। मगर संबंधित विभागों के कर्मचारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डूडा विभाग एवं नगरपालिका बाह के कर्मचारियों की मिलीभगत से कस्बा बाह में प्रधानमंत्री आवास योजना का गरीब पात्रों का लाभ पात्रों को दिया है। जिससे गरीबों के साथ छलावा हो रहा है।
सभासद ने आरोप लगाते हुए अवगत कराया कि कस्बा बाह के मोहल्ला गढा पचौरी निवासी कल्याण सिंह का पक्का मकान बना हुआ है। लेकिन नगरपालिका एवं डूडा के कर्मचारियों की मिलीभगत सांठगांठ के चलते दूसरे व्यक्ति का खाली प्लाट दिखाकर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा दिया गया । और पैसा भी खाते में डर गया है। ऐसे ही अन्य लोगों के भी मामले हैं जहां गरीब लोगों के हाथ पर अपात्रों पर नगर पालिका एवं डूडा मेहरबान है।
पूरे मामले की जांच कराने की सभासद उमेश ने एसडीएम से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर एसडीएम बाह ने मामले की अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाह को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।