अजान पर बयान देने वाले बीजेपी नेता को उमर अब्दुल्ला ने ‘अज्ञानी’ बताया

Politics

बीजेपी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा था कि लाउडस्पीकरों से ‘अज़ान’ देने की वजह से लोग परेशान होते हैं. ख़ासतौर पर जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं और अस्पतालों में मरीज़ों को परेशानी होती है.

ईश्वरप्पा रविवार को बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के दौरान ‘अल्लाह’ पर दिए अपने विवादित बयान के बचाव में जवाब दे रहे थे. उनका अल्लाह पर दिया बयान सोशल मीडिया पर भी ख़ूब वायरल हुआ था.

अब ईश्वरप्पा के बयानों पर जवाब देते हुए उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “बीजेपी की ओर से बेहद खेदपूर्ण बयानों को एक पल के लिए किनारे करते हुए इस अज्ञानी को कौन बताएगा कि अज़ान अल्लाह के लिए की जाने वाली कोई प्रार्थना नहीं, बल्कि ये तो नमाज़ के लिए लोगों को बुलाने के लिए दी जाती है. अल्लाह तो सबको देखता-सुनता है, लेकिन अक्सर इंसान ऐसा नहीं करते.”

Compiled: up18 News