एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के ऑनलाइन पोंजी घोटाला मामले में बालीवुड सुपर स्टार गोविंदा से ओडिशा क्राइमब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी। सोलर टेक्नोलॉजी अलायंस (एसटीए) कंपनी पर लोगों को हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगा है।
लोगों को पैसा इंवेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप
गोविंदा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन पर लोगों को निवेश के लिए उकसाने का आरोप है इसलिए ईओडब्ल्यू गोविंदा को समन कर भुवनेश्वर बुला सकती है या फिर मुंबई जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सौर प्रौद्योगिकी अलायंस को 2021 में शुरू किया गया था।
कुछ महीने पहले गोवा में कंपनी का एक इवेंट हुआ था, इसमें अभिनेता गोविंदा शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने लोगों को एसटीए में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, नतीजतन गोविंदा की बातों पर विश्वास करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने इस कंपनी में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की बात पता चली है। बाद में जांच में पता चला कि कंपनी ने आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है।
क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से धोखाधड़ी
यहां तक कि यह भी पाया गया कि कंपनी क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से धोखाधड़ी कर रही थी। इस संदर्भ में भुवनेश्वर की ईओडब्ल्यू में भी बहुत सारी शिकायतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है। इसलिए ईओडब्ल्यू अब इस कंपनी में गोविंदा की भूमिका की जांच करेगी।
Compiled: up18 News