NTA ने जारी की UGC NET परीक्षा केंद्रों के शहरों की सूची

Career/Jobs

इन जानकारियों की पड़ेगी जरूरत

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से जारी किए गए परीक्षा केंद्र के शहरों की सूची को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट कर के लॉगिन करना होगा। यह जानकारी आवेदकों के आवेदन पत्र पर उपलब्ध ह

नोटिस में दी गई ये सूचना

एनटीए की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की केवल एक अग्रिम सूचना है जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा। यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करने/जांचने में कठिनाई होती है तो वह [email protected] पर ई-मेल भेज सकता है।

कब होगी परीक्षा?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 10 अक्तूबर को किया जाएगा। परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर दो पाली में होगी।

कैसे चेक करें सूची?

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के केंद्र शहर की सूची से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के सबमिट करें।
अब आपका सूची सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

-एजेंसी