आगरा। आगरा कॉलेज, आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा आगरा कॉलेज के सभी छात्रावासो एवं महिला विंग में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय शिविरार्थी हिरदेश शर्मा, अमन सिकरवार, शिवम सारस्वत एवं शुभम पाठक के नेतृत्व में कार्य किया। स्वयं सेवकों ने छात्रावासों के विभिन्न स्थानों पर पड़े हुए कूड़े को बीन कर एक स्थान पर एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए तथा महाविद्यालय के परिसर को साफ रखने के लिए रैली निकालकर छात्र छात्राओं को जागृत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद पांडे, डॉ अनुराधा नेगी , डॉ श्याम गोविंद सिंह, डॉ चंद्रवीर सिंह, डॉ संध्या मान तथा आगरा कॉलेज, आगरा के मुख्य छात्रावास संरक्षक डॉ बृजेंद्र कुमार शर्मा एवं मुख्य प्रानुशासक डॉ अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।