रूस-यूक्रेन युद्ध पर जेद्दा की बैठक में बोले NSA डोभाल, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का होना चाहिए सम्मान

Exclusive

संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का होना चाहिए सम्मान

बैठक में अजित डोभाल ने कहा कि ‘भारत ने संघर्ष की शुरुआत से ही उच्चतम स्तर पर रूस और यूक्रेन, दोनों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून में निहित सिद्धांतों पर आधारित वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करता है।’

डोभाल ने कहा कि ‘सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान बिना किसी अपवाद के किया जाना चाहिए। शांति प्रयासों के लिए सभी हितधारकों को शामिल करते हुए न्यायसंगत और स्थायी समाधान खोजा जाना चाहिए। इसी भावना के साथ भारत ने जेद्दा की बैठक में भाग लिया है।’

भारत का दृष्टिकोण बातचीत को बढ़ावा देना

एनएसए अजित डोभाल ने ये भी कहा कि ‘पूरी दुनिया और खासकर वैश्विक दक्षिण इस युद्ध का खामियाजा भुगत रहा है। भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता दे रहा है और वैश्विक दक्षिण के अपने पड़ोसियों को आर्थिक सहायता भी दे रहा है। भारत का दृष्टिकोण हमेशा बातचीत और कूटनीति को बढ़ावा देने का रहा है और आगे भी रहेगा। शांति कायम करने के लिए यही एकमात्र रास्ता है।’

डोभाल ने बैठक में युद्ध के समाधान पर बोलते हुए कहा कि ‘बैठक में दोहरी चुनौती है- एक है स्थिति का समाधान करना और दूसरी संघर्ष के परिणामों में नरमी बरतना। दोनों मोर्चों पर एक साथ कोशिश की जानी चाहिए और इसके लिए काफी जमीनी काम करने की जरूरत होगी। फिलहाल कई शांति प्रस्ताव रखे गए हैं, और सभी में कुछ सकारात्मक बिंदु हैं लेकिन कोई भी दोनों पक्षों को स्वीकार नहीं है। ऐसे में इस सवाल पर ध्यान देने की जरूरत है कि क्या कोई ऐसा समाधान है जो सभी संबंधित हितधारकों को स्वीकार्य हो।’

भारत स्थायी समाधान खोजता रहेगा

डोभाल ने आगे कहा कि ‘भारत स्थायी और व्यापक समाधान खोजने के लिए एक सक्रिय और इच्छुक भागीदार बना रहेगा। भारत के लिए इस तरह के नतीजे से ज्यादा खुशी और संतुष्टि कुछ नहीं है।’ रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की शांति योजना पर सऊदी अरब के शहर जेद्दा में बैठक का आयोजन किया जा रहा है। भारत की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बैठक में शामिल हुए हैं।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.