राजस्‍थान: गवर्नमेंट जॉब के लिए अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार

Career/Jobs

इनका वैरिफिकेशन प्रोसेस डिजी लॉकर और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन इंजिन के जरिए ऑटोमैटिक हो जाएगा। इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने इसका एक पूरा मैकेनिज्म तैयार किया है। जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा।

क्यों पड़ी इसकी जरूरत?

एक अनुमान के मुताबिक राजस्थान में 35 लाख के करीब स्टूडेंट हर साल अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करते हैं। हर साल आरपीएससी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाएं 12 से 15 बड़ी भर्तियां निकालती हैं। अक्सर आवेदन भरते समय कई कैंडिडेट डिटेल भरने में गलतियां कर देते हैं, जिन्हें सुधारने की प्रोसेस में ज्यादा लंबी होती है।

कई बार एप्लिकेंट को इसकी फीस तक चुकानी पड़ती है। ई-मित्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अब एप्लिकेशन प्रोसेस को आसान बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों के लिए यह काफी फायेदमंद साबित हो सकती है।

क्या करना होगा

वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना हर आवेदक के लिए जरूरी होगा। इसके लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा। यह प्रोसेस 2 स्टेप में होगी। सारी जानकारी सावधानी से भरनी होगी।

-एजेंसी