अब ईमेल से मिली सलमान को धमकी, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर FIR दर्ज

Entertainment

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ईमेल भेजने वाले ने हिंदी में लिखा है, “गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान ख़ान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है.”

पुलिस अधिकारियों के हवाले ने पीटीआई ने लिखा है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के अलावा रोहित नाम के शख़्स के ख़िलाफ़ एफ़आईआर की गई है.

पंजाब की बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अभियुक्त हैं.

ये शिकायत प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस को दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक़, गुंजलकर बांद्रा स्थित सलमान ख़ान के घर अक्सर आते-जाते हैं और वह कलाकारों से जुड़ी एक प्रबंधन कंपनी चलाते हैं.

अधिकारी ने एफ़आईआर के हवाले से पीटीआई को बताया कि जब गुंजलकर शनिवार दोपहर को सलमान ख़ान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित दफ़्तर में थे तो उन्होंने देखा ‘रोहित गर्ग’ की आईडी से एक ई-मेल आया है.

हिंदी में आए इस ईमेल में लिखा था कि ‘सलमान ख़ान ने लॉरेंस बिश्नोई का हाल ही में एक समाचार चैनल को दिया इंटरव्यू ज़रूर देखा होगा, अगर नहीं देखा तो उन्हें देखना चाहिए.’ इसके आगे लिखा था कि ‘अगर सलमान ख़ान इस मामले को बंद करना चाहते हैं तो उन्हें गोल्डी भाई (गोल्ड बरार) से आमने-सामने बैठकर बात करनी चाहिए.’

ई-मेल में ये भी लिखा है कि अभी भी वक्त है लेकिन “अगली बार झटका देखने को मिलेगा.”

इससे पहले जून 2022 में भी एक अज्ञात शख्स ने सलमान ख़ान को धमकी दी थी.

Compiled: up18 News