अब इस विज्ञापन को लेकर आमिर खान पर फूटा लोगों का गुस्सा, बेवकूफ तक कह दिया

Entertainment

हाल में आमिर खान और कियारा आडवाणी (Aamir Khan Kiara Advani Ad) का एक वीडयो सामने आया, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। कियारा की बजाय आमिर की विदाई हो रही है। वो अपने ससुराल रहने जाते हैं। वो गृह प्रवेश की रस्म भी निभाते हैं। ऐसा क्यों? ऐसा कियारा के बीमार पिता की वजह से। इस विज्ञापन में ये संदेश दिया गया है कि जिस तरह लड़की अपना घर छोड़कर शादी करके ससुराल चली जाती है। वैसे ही लड़का भी शादी के बाद अपनी वाइफ के घर रह सकता है। वीडियो के अंत में आमिर कहते हैं, ‘सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।’

विज्ञापन देखने के बाद भड़के लोग

हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। इसे हिंदू परंपरा विरोधी और सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाला विज्ञापन बताया जा रहा है। इसे बायकॉट करने की भी बात कही जा रही है। आइये आपको दिखाते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं।

एक ने लिखा, ‘फिल्म हो या विज्ञापन, #AamirKhan_Insults_HinduDharma एक नियमित मामला बनता जा रहा है। इस बार यह हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ा रहा एयू बैंक का विज्ञापन है। क्या एयू बैंक अन्य धर्मों की बदलती परंपराओं पर विज्ञापन देगा?’

आमिर के पास ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है

इस विज्ञापन को देखने के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री भी भड़क गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं। मुझे लगता है कि इस बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलने का काम सक्रियता से करना चाहिए। ऐसी बकवास करते हैं, फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। बेवकूफ।’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.