बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब देखना ये है कि इसे थिएटर के बाद ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। दरअसल, मेकर्स ने ‘तेजस’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। आइए बताते हैं दर्शक कब और कैसे ‘तेजस’ को घर बैठे एन्जॉय कर सकेंगे।
‘तेजस’ को लेकर मेकर्स ने ऐलान किया है कि ये ओटीटी प्लेटफर्म ‘जी5’ पर स्ट्रीम होगी। सर्वेश मेवाड़ा फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। वहीं, इसके निर्माता रोनी स्क्रूवाला हैं। फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना की एक पायलट के किरदार में हैं।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी ‘तेजस’
‘तेजस’ में कंगना रनौत के अलावा आशीष विद्यार्थी, हर्षवर्द्धन राणे, दिव्या दत्ता, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा जैसे स्टार्स भी हैं। अब ‘तेजस’ 5 जनवरी से जी5 पर उपलब्ध होगी। बात करें कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। साथ ही उनकी एक फिल्म आर माधवन के साथ भी आ रही है जिसके टाइटल का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।
‘तेजस’ का बॉक्स ऑफिस पर कैसा था हाल
इस साल 27 अक्टूबर को ‘तेजस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन थिएटर्स में दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया था। इसका परफॉर्म इतना खराब था कि इसे महाफ्लॉप का तमगा मिला था। ‘विकीपीडिया’ के मुताबिक ‘तेजस’ का बजट 70 करोड़ रुपये था लेकिन इसने इंडिया में 6.2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.