इंटरनेट की दुनिया में एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का हर जगह जलवा है, लेकिन अब एलन मस्क एक कदम आगे बढ़ा चुके हैं। मतलब एलन मस्क की ओर से फ्लाइट यानी प्लेन के अंदर इंटरनेट सर्विस कॉमर्शियली ऑफर करने की योजना है, जिसने जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर इन-फ्लाइट इंटरनेट सर्विस है क्या?
हवा में मिलेगी फास्ट स्पीड
एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन-फ्लाइट सर्विस ऑफर करने जा रही है। इस सैटेलाइट इंटरनेट सॉल्यूशन को स्टारलिंक की तरफ से जल्द पेश किया जा सकता है। इन-फ्लाइट इंटरनेट का कॉन्सेप्ट साल 2003 में पेश किया गया था। इसे सबसे पहले बोइंग की तरफ से बिट्रिश एयरवेज ने रोलआउट किया था। ब्रिटिश एयरवेज पहली एटरलाइन थी, जिसमें इन-फ्लाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी पेश की गई थी।
क्या है इन-फ्लाइट इंटरनेट सर्विस?
यह टेक्नोलॉजी काफी पुरानी थी, जिसमें एयरलाइंस ग्राउंड स्टेशनों पर निर्भर थीं जो जमीन पर उड़ान भरते समय सिग्नल रिले करते थे और समुद्री उड़ान भरते समय सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर स्विच करते थे। हालांकि यह इन-फ्लाइट इंटनरेट कनेक्टिविटी काफी स्लो थी, लेकिन अब 20 साल बाद इन-फ्लाइट इंटरनेट सर्विस फास्ट इंटरनेट ऑफर कर रही है जिससे यात्रियों को काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है।
कब स्टारलिंक ऑफर करेगी फ्लाइट सर्विस
SpaceX की तरफ से स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस को 2019 में लॉन्च किया गया था। कंपनी की तरफ से 5500 लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट सर्विस ऑफर कर रहा है, जिससे जमीन पर हर जगह इंटरनेट उपलब्ध कराता है। साल 2022 अक्टूबर में SpaceX की ओर से सैटेलाइट इंटरनेट कनेक्टिविटी को एयरलाइंस और एविशन सेक्टर में पेश किया गया था। इसमें एयरक्रॉफ्ट पर पर एक एंटीना लगाया जाता है। 250mbps की स्पीड पर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ऑफर की जाती है।
Compiled: up18 News