AIIMS दिल्ली में 3036 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Career/Jobs

एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2023 से शुरू हो गए हैं जबकि एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2023 को शाम 5:00 तक रखी गई है।

आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद एम्स की तरफ से अभ्यर्थियों का एप्लीकेशन स्टेटस 5 दिसंबर को और एडमिट कार्ड 12 दिसंबर 2023 को जारी किए जाएंगे।

एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2023 का आयोजन 18 दिसंबर और 20 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपए रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों में किया जा सकेगा।

आयु सीमा

एम्स कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2023 के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। आयु की गणना 1 दिसंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों यानि कि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Compiled: up18 News