आशीष मिश्र की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से नोटिस

City/ state Regional

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वो लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र को हाई कोर्ट से मिली ज़मानत को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब दे. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को ये भी निर्देश दिया है कि केस से जुड़े गवाहों को सुरक्षा दी जाए. आशीष मिश्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और लखीमपुर खीरी के सांसद अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं.

आशीष मिश्र पर चार किसानों और पत्रकार रमन कश्यप की हत्या का मामला है. पिछले महीने उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज़मानत पर रिहा कर दिया था.

लखीमपुर खीरी में तीन कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान इकट्ठा हुए थे और उन्होंने वहां धरना प्रदर्शन किया था. धरने से लौटते वक्त, कुछ किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दी गई थीं. इस घटना में चार किसानों की मौत हुई थी.

एक पत्रकार की भी कार से कुचलने से मौत हुई थी जबकि मौक़े पर मौजूद भीड़ ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. कुल आठ लोग इस हिंसा में मारे गए थे.

-एजेंसियां