क्या बीजेपी में शामिल होंगे आचार्य प्रमोद कृष्णम?
एक कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद ने कहा कि वो अभी बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन अगर वो बीजेपी में चले भी जाते हैं तो ये गलत क्यों होगा। बीजेपी भारत की पार्टी है। बीजेपी पाकिस्तान की पार्टी नहीं है, जो किसी को दिक्कत होनी चाहिए। अगर मैं सपा में जाता हूं तो वो सही क्यों हो जाएगा, बीजेपी में जाता हूं तो वो गलत क्यों? बीजेपी को इस देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ चुना है। उन्होंने कहा कि मैं जितनी शिद्दत और निष्ठा के साथ कांग्रेस के साथ था, उतनी ही शिद्दत के साथ अपने जीवन के बचे हुए दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा।
प्रियंका गांधी खुद को बचाने की कोशिश में लगी हैं
आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का खास माना जाता रहा है। ऐसे में जब उनसे ये सवाल पूछा कि जब पार्टी से आपको निष्काषित किया गया तो प्रियंका गांधी ने आपको रोकने की कोशिश नहीं की? इसके जवाब में आचार्य प्रमोद ने कहा कि ये व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण सवाल है। वो मुझे बचाने की कोशिश करतीं, लेकिन शायद वो खुद को कांग्रेस में बचाने की कोशिश में लगी हैं।
-एजेंसी