उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन रूस मंगलवार सुबह रूस पहुँच गए हैं. खबरों के मुताबिक किम रूस के बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तॉक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करेंगे.
सोमवार को दक्षिण कोरियाई मीडिया ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से ख़बर दी थी कि किम जिस बख्तरबंद ट्रेन का इस्तेमाल विदेशी दौरों के लिए करते हैं, वह प्योंगयांग से रवाना हो चुकी है. पुतिन और किम की बैठक आज हो सकती है.
क्या करने रूस गए हैं किम जोंग उन
एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार पुतिन और किम यूक्रेन में युद्ध के लिए हथियारों की डील को लेकर चर्चा करेंगे. किम 2019 में अपनी पिछली विदेश यात्रा के दौरान पुतिन के साथ अपने पहले शिखर सम्मेलन के लिए व्लादिवोस्तोक ही गए थे.
उनकी यह यात्रा तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता विफल रहने के बाद हुई थी. उस समय वो ट्रेन से व्लादिवोस्तोक पहुँचे थे.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय और आवास व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा था कि उसे नई जानकारी मिली है कि रूस और उत्तर कोरिया के बीच हथियारों को लेकर बातचीत तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पहले कहा था कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने हाल ही में उत्तर कोरिया की यात्रा के दौरान प्योंगयांग को रूस को तोपखाना गोला-बारूद बेचने के लिए मनाने की कोशिश की थी.
माना जा रहा है कि रूस को 122 मिमी और 152 मिमी के गोले की ज़रूरत है क्योंकि उसके पास इसका स्टॉक कम हो रहा है लेकिन उत्तर कोरिया की रहस्यमय प्रकृति को देखते हुए उसके पूरी तोपखाने की फेहरिस्त निर्धारित करना आसान काम नहीं है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.