किम जोंग उन ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के इस्तेमाल के लिए तैयार है. कोरियाई युद्ध की बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ किसी भी सैनिक संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार है.
किम जोंग उन का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब इस बात को लेकर चिंताएं जाहिर की जा रही हैं कि उत्तर कोरिया अपना सातवां परमाणु परीक्षण कर सकता है.
अमेरिका ने पिछले महीने ये चेतावनी दी थी कि उत्तर कोरिया किसी भी वक़्त परमाणु परीक्षण कर सकता है. उत्तर कोरिया ने अपना आख़िरी परमाणु परीक्षण साल 2017 में किया था. हालांकि कोरियाई प्रायद्वीप में अब तनाव का माहौल बढ़ता हुआ दिख रहा है.
उत्तर कोरिया के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि सुंग किम ने कहा है कि इस बरस प्योंगयांग ने अभूतपूर्व संख्या में मिसाइल परीक्षण किए हैं.
साल 2019 में उत्तर कोरिया ने 25 बार मिसाइल टेस्ट किए थे जबकि इस साल वो अब तक 31 परीक्षण कर चुका है. जून में दक्षिण कोरिया ने इस जवाब देते हुए अपनी आठ मिसाइलों का परीक्षण किया.
हालांकि साल 1950-53 के दौरान हुआ कोरियाई युद्ध समझौते के साथ ख़त्म हुआ था लेकिन उत्तर कोरिया इस जंग में अमेरिका के ख़िलाफ़ अपनी जीत का दावा करता है.
-एजेंसी