‘नो मनी फ़ॉर टेरर’ कॉन्फ़्रेंस के समापन पर बोले गृह मंत्री अमित शाह, आतंकवाद को कोई भी अकेले नहीं हरा सकता

Exclusive

उन्होंने कहा, “अभी हाल में ही सामाजिक गतिविधि की आड़ में युवाओं को कट्टरपंथ बनाकर और उन्हें आतंक की तरफ़ धकेलने की साज़िश करने वाली एक संस्था को बैन किया है. मेरा मानना है कि हर देश को ऐसी संस्था को चिन्हित कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.”
इसी साल सितंबर में केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया यानी PFI को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.

गृह मंत्री ने इस दौरान किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ देश लगातार चरपंथियों का समर्थन कर रहे हैं और आतंकवाद को पनाह दे रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि आतंकवाद की कोई अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं है इसलिए सभी देशों को राजनीति एक ओर रखते हुए आतंकवाद से लड़ने के लिए सबको एक-दूसरे का साथ देना चाहिए.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.