योगी-मोदी राज में किसी गुंडे की हिम्मत नहीं व्यापारियों से चौथ मांग सके: भाजपा सांसद नवीन जैन

Politics

आगरा: राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा है कि व्यापारी निर्भय होकर व्यापार करें। प्रदेश में योगी सरकार है तो केंद्र में मोदी सरकार। किसी गुंडे की हिम्मत नहीं है जो आपसे चौथ मांग सके। आप देख रहे हैं जो व्यापारियों को परेशान करता है उसका क्या हाल किया जाता है।

सांसद नवीन जैन फुव्वारा में किनारी बाजार स्थित शाह कॉम्प्लेक्स में मोहम्मद सिनवान नवाब के आवास पर व्यापारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर व्यापारियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर नवीन जैन का अभिनंदन किया।

नवीन जैन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार व्यापारी भाइयों की हितैषी सरकार है। व्यापारियों के हित में सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति निवेश कर रहे हैं, इसका सीधा लाभ आम जनता, बेरोजगारों को होता है।

जैन ने कहा कि किसी व्यापारी भाई को अपना व्यापार शुरू करने के लिए बैंक से लोन चाहिए तो उसमें बड़ी सुविधा दी गई है। व्यापारी जो टैक्स दे रहे हैं उसे प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों की मदद के लिए हर समय उपलब्ध हैं।

इस मौके पर शमीम शाह, इरफान सलीम, देवेंद्र गोयल, दिनेश माथुर, सुरेश महेश्वरी, प्रवीण जैन, रवि अरोड़ा,
ज्योतिषाचार्य श्री कृष्ण, राजीव कुमार, आशीष जैन, समी आगाई आदि उपस्थित रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.