बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें ये कहा जा रहा था कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं.
पटना में पत्रकारों ने शुक्रवार को उनसे पूछा कि आपको प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है?
इस पर नीतीश कुमार ने जवाब में कहा- “देखिए भाई, हम एक बात हाथ जोड़कर कह रहे हैं. ऊ सब मेरे मन में कोई बात नहीं है.”
गिरिराज सिंह ने जदयू के साथ छोड़ने पर कहा था कि नीतीश कुमार को को कहा था कि ‘नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल का कीड़ा काटता है.’
पत्रकारों ने नीतीश कुमार से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का हवाला देते हुए ये सवाल दोहराया.
जिस पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “हमारे नज़दीक भी कोई ये बात कह देता है तो हम प्रणाम कह देते हैं… छोड़ो न भाई. हमारा काम है सब का काम करना और हम कोशिश करेंगे कि सभी दल एक साथ मिलकर चलें… विपक्ष वाले तो बहुत अच्छा होगा…. एक साथ मिलकर के रहेंगे… तो लोगों की समस्याओं पर बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण रहे, इसके लिए सब कोशिश करेंगे…”
-एजेंसी