बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस फैसले पर मोहर लगी. पार्टी के नेता ललन सिंह ने नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने की घोषणा की. ललन सिंह ने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार सीएम नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पीएम ने फोन करके दबाव डाला तब उन्होंने पद को स्वीकार किया था.
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के छोटे-छोटे नेता नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी करते हैं और कहते हैं कि उनके साथ कौन जाएगा. हमें खुशी है कि नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद को स्वीकार किया है. नीतीश कुमार से पहले ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हाल फिलहाल में उनके इस्तीफे की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद नीतीश कुमार अब खुद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालेंगे.
नीतीश कुमार को जेडीयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नेकहा कि नीतीश कुमार पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.
जेडीयू क्यों बदलना पड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष?
ललन सिंह पिछले कुछ महीनों से आरजेडी और लालू यादव के ज्यादा करीब हो गए थे आरोप कि ललन सिंह नीतीश की बजाए लालू और तेजस्वी की बैटिंग ज्यादा कर रहे थे
नीतीश कुमार को लेकर इंडिया गठबंधन में ठीक से माहौल नहीं बना पाए ललन सिंह के कामकाज का तरीका और रवैया दोनों ही ठीक नहीं था पिछले 2-3 महीनों में जेडीयू के सीनियर नेताओं ने ललन सिंह की शिकायत नीतीश कुमार से की थी
ललन के बाद नीतीश के हाथ में पार्टी की कमान जाना ललन के लिए एक सम्मानजनक विदाई मानी जा रही है
नीतीश के हाथ में कमान होने से इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारें पर नीतीश जेडीयू के लिए ठीक से पक्ष रख पाएंगें
ललन सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ना है ऐसे में वो पार्टी संगठन को समय नहीं दे पाएंगें, ये तर्क भी उनके सम्मानजनक विदाई के लिए दिया जाएगा
सभी सदस्यों के आग्रह पर नीतीश कुमार भरी हामी
बताया जा रहा है कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के आग्रह पर नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर राजी हो गए. ललन सिंह ने भी नीतीश कुमार से अध्यक्ष पद को स्वीकार करने का आग्रह किया. बैठक खत्म होने के बाद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नीतीश कुमार की गाड़ी में बैठकर उनके साथ निकल गए.
गुरुवार को भी एक ही गाड़ी में आए थे नजर
गुरुवार को भी जब भी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी तब भी नीतीश कुमार और ललन सिंह एक ही गाड़ी में बैठकर कांस्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे. आज भी वहीं नजारा देखने को मिला था. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार विरोधियों को यह दिखाना चाहते हैं कि पार्टी में सब कुछ ठीक है.
– एजेंसी