एक बड़े अभियान के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के ख़ास सहयोगी सुभाष शंकर परब को मिस्र से प्रत्यर्पित कर के भारत लाई है.
सुभाष शंकर नीरव मोदी के 7 हज़ार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में मुख्य अभियुक्तों में शामिल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि परब फ़ायरस्टार डायमंड कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस) थे.
अधिकारियों ने बताया कि मिस्र की राजधानी काहिरा में छिपे परब को प्रत्यर्पित कर मंगलवार सुबह मुंबई लाया गया है.
अधिकारियों के अनुसार नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी के धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद से ही फ़रार चल रहे थे.
-एजेंसियां