रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड NHSRCL में सिविल इंजीनियर्स और मैनेजर समेत 64 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 मई तक नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट nhsrcl.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें शार्टलिस्ट उम्मीदवार का इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन किया जाएगा।
आयु सीमा
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती में 20 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट (CBT आधारित) और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
सैलरी
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 50,000 रुपए से 1,60,000 रुपए तक बेसिक सैलरी के तौर पर मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें दूसरे सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
वैकेंसी डिटेल्स
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर और मैनेजर के कुल 64 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें टेक्निशियन के 08 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर के 08 पद, जूनियर मैनेजर सिविल के 12 पद, जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल के 21 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 11 और असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग के 02 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर, सिविल
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 4 साल का अनुभव जरूरी है।
असिस्टेंट मैनेजर, एचआर
आवेदन करने के लिए एमबीए पास होना जरूरी है। इसके लिए 4 साल का अनुभव मांगा गया है।
Compiled: up18 News