चीन से फंडिंग के मामले में न्यूज़क्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इन पर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज है. पुलिस ने 30 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की और इस संबंध में कई पत्रकारों से पूछताछ की.
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि दोनों को एक अदालत में पेश किया गया जिसने इन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मंगलवार को पुलिस ने न्यूज़क्लिक का ऑफ़िस भी सील कर दिया. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 46 ‘संदिग्धों’ से पूछताछ की गई और जांच के लिए लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन लिए गए हैं.
इस मामले में उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, परंजय गुहा ठाकुरता, सोहेल हाशमी, संजय राजौरा, औनिंद्यो चक्रवर्ती समेत कई पत्रकारों से पूछताछ की. करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी को जाने दिया.
Compiled: up18 News