वेबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक-संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 9 दिन की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की हिरासत भेज दिया है. बता दें कि प्रबीर पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया था.
स्पेशल सेल ने दोनों आरोपियों की 9 दिन की पुलिस कस्टडी मांगते हुए कहा था कि कुछ गवाहों से इनका आमना सामना कराना है. जो डिवाइस जब्त की गई थीं, उनमें भी कुछ डेटा मिला है. उनके बारे मे भी पूछताछ करनी है.
प्रवीर पुरकायस्थ के वकील ने स्पेशल सेल की कस्टडी की मांग का विरोध करते हुए कहा कि इसके लिए हिरासत में रखने की क्या दरकार है? जेल जाकर भी तो पूछताछ की जा सकती है. कोई डॉक्यूमेंट्स हैं तो उनके बारे में जेल जाकर पूछताछ कर सकते हैं. ज्यूडिशियल कस्टडी मे जाकर इन्होंने एक दिन भी पूछताछ नहीं की. अगर इतने इम्पॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स मिले थे तो इन्हें जेल जाकर पूछताछ करनी चाहिए थी.
Compiled: up18 News