करीना कपूर अब तक बॉलीवुड में काम करती आई हैं, पर अब वह भी साउथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने इस दिशा में कदम भी बढ़ा दिया है। खबर है कि वह KGF स्टार यश की फिल्म से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। वह यश स्टारर ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी। मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही यश की नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, जिसका नाम ‘टॉक्सिक’ है। इसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट करेंगी।
‘फिल्मफेयर’ के मुताबिक ‘टॉक्सिक’ करीना कपूर की यश के साथ पहली फिल्म होगी और मेकर्स जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू होगी। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने एक वीडियो जरिए फिल्म का नाम अनाउंस किया था।
फर्स्ट लुक में सिगार फूंकते और मशीन गन लिए दिखे यश
इसके साथ ही यश का काउबॉय लुक रिवील किया गया था, जिसमें वह कंधे पर मशीन गन रखे और सिगार पीते नजर आए। वीडियो में डीसी कॉमिक्स के भी कुछ किरदार दिखाई दिए थे।
करीना से पहले इन हीरोइनों की थी चर्चा
‘टॉक्सिक’ के लिए करीना कपूर से पहले साई पल्लवी और उनसे पहले राशि खन्ना के नाम की चर्चा थी। हालांकि अब करीना का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। लेकिन अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए इंतजार करना होगा।
10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टॉक्सिक’ की कहानी ड्रग्स की काली दुनिया पर आधारित होगी, जिसमें यश का एकदम धाकड़ किरदार होगा। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। वहीं करीना की बात करें, तो वह रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ और ‘द क्रू’ में नजर आएंगी।
-एजेंसी