मेघालय और नागालैंड के नव निर्वाचित मुख्‍यमंत्रियों ने की गृह मंत्री से की मुलाकात

National

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से मुलाकात की। उन्हें दूसरी बार पदभार ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं दीं। मेरी कामना है कि नयी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल हो। एक अन्य ट्वीट में गृह मंत्री ने कहा, ‘‘नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और उपमुख्यमंत्री यानथूंगो पैटॉन से मुलाकात की। उन्हें एक और कार्यकाल के लिए पद की शपथ लेने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, नयी सरकार अब तक हासिल शांति के आधार पर समृद्धि की यात्रा को गति दे।’’

संगमा ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभाला। उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) हाल ही में हुए चुनाव में 60 में से 26 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी। यूडीपी को 11 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा, एचएसपीडीपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) को दो-दो सीटें मिलीं। उनके अलावा दो निर्दलीय सदस्यों ने भी संगमा को समर्थन दिया। सत्तारूढ़ गठबंधन ने फैसला किया था कि इसे मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस 2.0 कहा जाएगा क्योंकि इसके सहयोगी लगभग पिछले गठबंधन के समान हैं।

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता रियो ने पांचवीं बार नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। एनडीपीपी के टी आर जेलियांग और भाजपा के पैटॉन ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। रियो पहली बार 2003 में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और भाजपा की डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड सरकार का नेतृत्व करते हुए नगालैंड के मुख्यमंत्री बने थे।

वह 2008, 2013 और 2018 में फिर से मुख्यमंत्री बने। अपने पांचवें कार्यकाल के साथ, रियो नगालैंड के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने एससी जमीर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जो 1980, 1982-86, 1989-90 तक और फिर 1993 से 2003 तक लगातार दो बार नगालैंड के मुख्यमंत्री थे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.