स्वच्छ ऊर्जा की नई लहर: बीपीसीएल ने शुरू की ‘राष्ट्रीय पीएनजी-सीएनजी ड्राइव 2.0’, रवि किशन और साक्षी तंवर बने चेहरा

Business

मुंबई (अनिल बेदाग)। भारत की ऊर्जा जरूरतें अब केवल ईंधन तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि बेहतर और स्वच्छ जीवनशैली की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इसी सोच को मजबूत करते हुए फॉर्च्यून ग्लोबल 500 और महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने राष्ट्रीय पीएनजी और सीएनजी ड्राइव 2.0 का शुभारंभ किया है। यह पहल भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के विज़न के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य देश के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी बढ़ाना है.

इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर नए टेलीविजन विज्ञापनों की शुरुआत भी की गई, जिन्हें पीएनजीआरबी उद्योग समिति के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। इन विज्ञापनों में सांसद और अभिनेता रवि किशन सीएनजी के पर्यावरणीय और आर्थिक फायदे बताते नजर आएंगे, जबकि अभिनेत्री साक्षी तंवर पीएनजी को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक घरेलू ऊर्जा समाधान के रूप में प्रस्तुत करती हैं। विज्ञापनों के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि प्राकृतिक गैस केवल ईंधन नहीं, बल्कि स्वच्छ और भरोसेमंद जीवन का आधार है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पीएनजीआरबी के मार्गदर्शन में यह देशव्यापी अभियान 1 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक चलेगा। अभियान में देश की सभी शहरी गैस वितरण (सीजीडी) कंपनियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीसीएल के विपणन निदेशक शुभंकर सेन ने कहा कि पीएनजी–सीएनजी ड्राइव 2.0 राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। वहीं महानगर गैस लिमिटेड की नीरा अस्थाना फाटे ने कहा कि पीएनजी और सीएनजी घर, दफ्तर, रेस्तरां और सड़कों तक जीवन के हर पड़ाव पर साथ निभाते हैं और स्वच्छ भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हैं।

बीपीसीएल के जनसंपर्क एवं ब्रांड प्रमुख रमन मलिक के अनुसार, यह अभियान साफ, भरोसेमंद और प्रभावी संचार के जरिए स्वच्छ ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।