डेंगू का नया लक्षण आया सामने, लोगों के झड़ रहे हैं बाल

Health

डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बुखार की वजह से लोगों के बाल भी झड़ रहे हैं. डेंगू की वजह से तेज बुखार होता है. जिससे स्ट्रेस काफी बढ़ जाता है. स्ट्रेस बढ़ने से बॉडी की कई सेल्स पर असर पड़ता है. इनमें से कुछ सेल्स बालों की ग्रोथ के लिए भी होते हैं. जब इन सेल्स पर असर पड़ता है तो बाल झड़ने लगते हैं.

ये समस्या कई हफ्तों तक बनी रहती है. हालांकि इसके लिए कोई ट्रीटमेंट कराने की जरूरत नहीं है. यह परेशानी अपने आप ठीक भी हो जाती है. इस दौरान मरीज को अपनी डाइट का ध्यान रखना होता है. इसके लिए डाइट में प्रोटीन और विटामिन शामिल होना करना चाहिए. लोग ड्राई फ्रूट का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा ये भी जरूरी है कि आप साथ ही मेंटल स्ट्रेस से भी बचें और बिना वजह मानसिक तनाव न लें.

डेंगू से बचाव जरूरी

इस समय डेंगू के काफी केस आ रहे हैं. कुछ मामलों में मरीज की हालत भी बिगड़ रही है. अचानक से शरीर में प्लेटलेट्स का लेवल गिर रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में डेंगू से बचाव करना बहुत जरूरी है. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको बुखार है और वह 100 डिग्री से ज्यादा हो गया है तो डेंगू की जांच जरूर करा लें. समय पर टेस्ट कराने से बीमारी की पहचान और इलाज में आसानी होगी.

– एजेंसी