ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका पर अपने कर्मचारियों से बात की. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों को जानकारी दी कि वो दिवालिया होने की आशंका से इंकार नहीं करते.
ट्वीटर में अपने कर्मचारियों के साथ पहली बार बैठक में मस्क ने आगाह किया है कि कंपनी अगले साल अरबों डॉलर खो सकती है.
एलन मस्क ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. इसके बाद से उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव भी किए हैं.
इस बीच दुनियाभर में ट्विटर ने हज़ारों लोगों को नौकरी निकाला है. इस पर एलन मस्क को आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.
उन्होंने कंपनी को हो रहे नुक़सान का हवाला देते हुए ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन भी शुरू किया है.
मस्क ने ये भी आरोप लगाया था कि एक्टिविस्ट ग्रुप ट्विटर की कमाई कम करने के लिए विज्ञापनदाताओं पर प्रभाव डाल रहे हैं.
अमेरिकी एजेंसी ने जताई चिंता
वहीं, अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन ने ट्विटर में कुछ कर्मचारियों के निकलने से चिंता भी जाहिर की है.
कमीशन ने कहा कि गोपनीयता और अनुपालन से जुड़े तीन अधिकारियों के जाने के वो ट्वीटर पर ”गहरी चिंता” के साथ नज़र रख रहे है.
ट्विटर के दो वरिष्ठ कर्मचारियों योएल रॉथ और रॉबिन व्हीलर ने बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया है.
गुरुवार को ट्विटर की चीफ़ सिक्योरिटी ऑफ़िसर ली किसनर ने ट्विटर से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी
ट्विटर के कुछ आंतरिक संदेशों के मुताबिक कंपनी में गोपनीयता और अनुपालन से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल रहे और भी लोगों ने इस्तीफ़ा दिया है.
पैरोडी अकाउंट्स के लिए अब एलन मस्क ने बनाया नया नियम
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पैरोडी अकाउंट्स को लेकर एक अहम जानकारी दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ”ज़्यादा सटीक होते हुए, जो अकाउंट पेरोडी कर रहे हैं. असल में लोगों को बरगलाना ठीक नहीं है.’
मस्क ने कहा, ”पैरोडी में शामिल अकाउंट्स को अपने नाम के आगे पैरोडी लिखना होगा ना कि सिर्फ़ बायो में.”
पैरोडी अकाउंट्स वो होते हैं जो किसी और के अकाउंट की नकल के तौर पर बनाए जाते हैं. नाम में ही पैरोडी लिखे होने से लोगों को साफ़तौर पर पता चल सकेगा कि ये नकली अकाउंट है.
हाल ही में एलन मस्क के साथ खुद एक पैरोडी अकाउंट से जुड़ा मामला हुआ था.
उनके नाम के एक पैरोडी या कहें नकली अकाउंट से एक भोजपुरी गाने का ट्वीट किया गया था. इस अकाउंट पर एलन मस्क के नाम के आगे ब्लू टिक भी लगा था.
हालांकि, उसके नीचे कोई और नाम लिखा था लेकिन बाद में पता चला कि ये अकाउंट एलन मस्क का नहीं बल्कि कोइयान वूलफ़र्ड नाम के यूज़र का था. वह अमेरिकी नागरिक हैं और ऑस्ट्रेलिया की लाट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाते हैं.
तब भी एलन मस्क ने जानकारी दी थी कि अगर कोई यूज़र अपने हैंडल का नाम बदलता है तो वह अस्थाई रूप से वैरिफाई ब्लू टिक खो देगा.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.