नीदरलैंड: नाइट क्लब में लोगों को बंधक बनाने वाला हथियारबंद हमलावर अरेस्‍ट

INTERNATIONAL

स्थानीय मीडिया के अनुसार हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी और चार लोगों को बंधक बना लिया. सबसे पहले तीन लोग हमलावर की गिरफ्त से छूटे जिसके बाद छठा व्यक्ति बंधक बनाए जाने के क़रीब छह घंटे बाद छूटा.

जिस वक्त हमलावर नाइट क्लब में घुसा उस वक्त जो लोग वहां साफ सफाई कर रहे थे उसने उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस का कहना है कि हमलावर के इरादे का अब तक पता नहीं चला है लेकिन उसकी मानसिक स्थिति की जांच की दा रही है.

नीदरलैंड के ब्रॉडकास्टर एनओएस ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार 5 बजकर 15 मिनट पर अधिकारियों को लोगों के बंधक बनाए जाने की ख़बर मिली थी.

पूर्वी नीदरलैंड्स पुलिस की तरफ से अभियान का नेतृत्व कर रहे ऐन जैन ऊस्टरहेर्ट ने कहा है कि जानकारी मिलने के मिनटो के भीतर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

अधिकारियों का कहना है कि हमलावर के पास एक बैकपैक था और कई चाकू थे जो उसने बंधकों को दिखाए.
इसके बाद इस कैफ़े के इर्द-गिर्द के क़रीब डेढ़ सौ घरों को खाली करा लिया गया है और शहर के मुख्य इलाक़ों को बंद कर दिया गया है.

पुलिस ने अपने स्पेशलिस्ट टीमों को नाइटक्लब के आसपास तैनात किया, साथ ही एंटी-एक्सप्लोसिव यूनिट को भी तैनात किया.

आख़िरी बंधक के नाइट क्लब से बाहर निकलने के बाद हमलावर चेहके पर एक मास्क पहने बाहर निकला. पुलिस ने उसे हथकड़ी पहनाई और अपने साथ ले गई.

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.