इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का कहना है कि युद्ध ख़त्म होने के बाद भी इसराइल गाजा को जीतना, उस पर कब्ज़ा करना या शासन करना नहीं चाहता.
अमेरिकी न्यूज़ चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि लेकिन एक ‘क्रेडिबल फ़ोर्स’ होगी जो गाजा में ज़रूरत पड़ने पर घुस सकेगी ताकि आतंकवाद को उभरने से रोका जा सके और सात अक्तूबर जैसी घटना फिर कभी दोहरायी ना जा सके.
उन्होंने कहा- “हमारे पास एक क्रेडिबल फ़ोर्स होना चाहिए जो ज़रूरत पड़ने पर गाजा में घुस सके और हत्यारों को मार डाले क्योंकि यही हमास जैसे समूह को फिर से उभरने से रोकेगा.”
इससे पहले नेतन्याहू ने कहा था कि युद्ध के बाद गाजा की सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी अनिश्चितकाल तक इसराइल के पास होगी. इस बयान की अमेरिका ने आलोचना की थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते दिनों कहा था कि गाजा को कब्ज़े में लेना एक चूक होगी.
Compiled: up18 News