नेतन्याहू ने फिर कहा, गाजा पर कब्जा करना इसराइल का मकसद नहीं

INTERNATIONAL

अमेरिकी न्यूज़ चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए गए इंटरव्यू में बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि लेकिन एक ‘क्रेडिबल फ़ोर्स’ होगी जो गाजा में ज़रूरत पड़ने पर घुस सकेगी ताकि आतंकवाद को उभरने से रोका जा सके और सात अक्तूबर जैसी घटना फिर कभी दोहरायी ना जा सके.

उन्होंने कहा- “हमारे पास एक क्रेडिबल फ़ोर्स होना चाहिए जो ज़रूरत पड़ने पर गाजा में घुस सके और हत्यारों को मार डाले क्योंकि यही हमास जैसे समूह को फिर से उभरने से रोकेगा.”

इससे पहले नेतन्याहू ने कहा था कि युद्ध के बाद गाजा की सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी अनिश्चितकाल तक इसराइल के पास होगी. इस बयान की अमेरिका ने आलोचना की थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बीते दिनों कहा था कि गाजा को कब्ज़े में लेना एक चूक होगी.

Compiled: up18 News