नेपाल में मतों की गिनती जारी है और गुरुवार तक आए नतीजों में नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता की ओर कदम बढ़ाता दिख रहा है.
अब तक 101 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं और उसमें से प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस के गठबंधन को 58 सीटें मिली हैं.
नेपाल में 275 संसदीय और 165 प्रांतीय सीटों पर सीधे तौर पर मतदान हुआ था जबकि बची हुई 110 सीटों पर आनुपातिक मतदान प्रणाली के तहत वोट डाले गए थे.
अब तक नेपाली कांग्रेस ने 36 सीटें जीत ली हैं और 16 पर आगे चल रही है.
पुष्प कमल दहल की कम्य़निस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल- माओवादी केंद्र को नौ सीटें मिली हैं. वहीं, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट को नौ, राष्ट्रीय जनमोर्चा और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने दो-दो सीटें हासिल की हैं.
पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को गोरखा-2 संसदीय क्षेत्र से 26,103 वोटों के साथ जीत मिली है. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के कविंद्र बुरलाकोटी को 12,637 वोट मिले हैं.
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट माधव कुमार नेपाल रोटाहॉट-1 संसदीय सीट से जीते हैं.
माधव कुमार को 33,522 वोट और उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीएन-यूएमएल के अजय गुप्ता को 26,522 वोट मिले हैं.
माओवादी केंद्र सात और सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट एक सीट पर आगे चल रहे हैं.
मुख्य विपक्षी पार्टी को मिली कितनी सीटें
पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन-यूएमल ने 22 सीटें जीती हैं और 27 पर आगे चल रही है.
सीपीएन-यूएमल की सहयोगी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी को चार और जनता समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है.
हाल ही में बनी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए सात सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे चल रही है. नागरिक उन्मुक्ती पार्टी ने दो सीटें जीती हैं. वहीं, नेपाल मजदूर किसान पार्टी और जनमत पार्टी को भी एक-एक सीटें मिली हैं.
अगर यही ट्रेंड रहता है तो नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन नेपाल में सरकार में बना सकता है.
हालांकि, आनुपातिक मतदान प्रणाली के तहत सीपीएन-यूएमएल को सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं जिसका उसे फायदा मिल सकता है.
इस प्रणाली के तहत सीपीएन-यूएमल को 7,53,050, नेपाली कांग्रेस को 7,21,337, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी को 3,61,025 वोट मिले हैं.
नेपाल में रविवार को मतदान हुआ था और सोमवार से मतों की गिनती शुरू हुई थी.
Compiled: up18 News