ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. ये पहला मौका है जब एक साथ दो भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है.
नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर दूर जेवलिन फेंककर फाइनल में जगह बनाई वहीं रोहित यादव के जेवलिन ने 80.42 मीटर का सफर तय किया.
सभी खिलाड़ियों को दो ग्रुप में रखा गया था. 24 साल के नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था.
इसके अलावा भारत की जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी पहले ही महिला वर्ग के फाइनल में जगह बना चुकी हैं.
नीरज पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं. ये वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अमेरिका के ओरेगॉन में हो रही है. गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला रविवार को होगा.
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2020 में हुए ओलंपिक में भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था.
साल 2019 में चोट लगने के कारण नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
भारत ने 2019 वर्ल्ड में कुल 23 एथलीटों को भेजा था वहीं 2022 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत ने 23 सदस्यीय टीम का चयन किया है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.