नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा: पिक्चर न चलने पर ‘सब एक्टर पर दोष मढ़ते हैं लेकिन डायरेक्टर से सवाल नहीं करते

Entertainment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसके लिए शाहरुख खान का उदाहरण दिया। नवाजुद्दीन ने कहा कि शाहरुख खान को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं।

पिक्चर चले ना चले, लेकिन नवाजुद्दीनी तो चलेगा’

नवाजु्द्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘पिक्चर चले ना चले, लेकिन नवाजुद्दीनी सिद्दीकी तो चलेगा। मैं कभी हार नहीं मानता हूं और न ही मेहनत करने से पीछे हटता हूं। बाकी इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैं ईमानदारी के साथ काम कर रहा हूं या नहीं। एक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न चलने की कई वजहें होती हैं। हो सकता है कि फिल्म का डायरेक्शन अच्छा न हो। जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटती है तो हम कभी डायरेक्टर पर सवाल नहीं उठाते। हम सारा दोष एक्टर्स पर मढ़ देते हैं और कहते हैं कि इस एक्टर की फिल्म फ्लॉप हो गई।’

सब एक्टर पर दोष मढ़ते हैं, डायरेक्टर से सवाल नहीं होते’

नवाजुद्दीन ने आगे कहा, ‘उदाहरण के लिए शाहरुख खान को ले लीजिए। जब शाहरुख खान जैसा बड़ा स्टार, जिसकी दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वह किसी फिल्म में आता है तो वह उन फैंस को एक थाली में सजाकर डायरेक्टर के सामने पेश कर देता है। अगर फिल्म नहीं चलती है तो इसमें सिर्फ अकेले शाहरुख खान की गलती नहीं है क्योंकि वो तो थाली में इतनी ऑडियंस सजाकर दे रहा है ना डायरेक्टर को। इसका मतलब साफ है कि या तो डायरेक्टर की गलती है या फिर कहानी में गड़बड़ है। पर कोई भी उन पर सवाल नहीं उठाता। इसलिए मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में नजर आएंगे। इसे अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा नवाजुद्दीन ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘नूरानी चेहरे’ में नजर आएंगे।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.